Apr 24, 2024, 06:24 AM IST

किस धनुष के बाण से सीता जी के लिए लक्ष्मण ने खींची थी लक्ष्मण रेखा

Ritu Singh

वनवास के दौरान जब सीता जी के लिए सोने के हिरण का पीछा करते राम जंगल में गए तब अचानक चीखने की आवाज से सीता जी डर गईं.

उन्हें लगा की ये आवाज राम जी की है और सीता जी ने लक्ष्मण जी को जबरन जंगल जा कर भाई की रक्षा करने को कहा. 

लक्ष्मण माता सीता को समझाते रहे की ये आवाज भाई राम की नहीं है, लेकिन देवी जिद्द पर अड़ी रहीं.

इसके बाद लक्ष्मण जी ने देवी सीता के लिए झोपड़ी के चारों ओर एक रेखा खींच दी और माता से अनुरोध किया कि वह इसे पार न करें.

देवी सीता की रक्षा के लिए ये रेखा लक्ष्मण जी ने खींची थी और ये रेखा अपने चमत्कारी धनुष गांधारी के बाण से खींचा था.

इस अभिमंत्रित बाण की शक्ति से खींची रेखा को केवल सीता जी ही पार कर सकती थीं और कोई नहीं.

लेकिन रावण की चाल में देवी सीता फंस गईं और लक्ष्मण रेखा को पार कर लिया.