Jan 3, 2024, 03:41 PM IST

साउथ अफ्रिका के खिलाफ घातक गेंदबाजी करने वाले भारतीय

Mohammad Sabir

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. 

इस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन किया है.

मोहम्मद सिराज ने अपने घातक गेंदबाजों ने अफ्रीकन बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. 

आइए जानते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ किन भारतीय गेंदबाजों ने सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की है. 

इस लिस्ट में पहला नाम हरभजन सिंह का है. उन्होंने टेस्ट में अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में 7 विकेट चटकाए हैं.

वहीं आर अश्विन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने भी अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट चटकाए हैं. 

मोहम्मद सिराज भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने एक पारी में सिर्फ 15 रन देकर 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है.

पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले ने अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में 6 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की है. 

पूर्व दिग्गज जवागल श्रीनाथ ने भी टेस्ट में अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में 6 विकेट झटके हैं.