Jul 5, 2024, 06:57 AM IST

सबसे ज्यादा बार Wimbledon खिताब जीतने वाले 5 दिग्गज टेनिस स्टार

Kunal Kishore

इस साल के टेनिस के तीसरे ग्रैंड स्लैम यानी विम्बलडन 2024 की शुरुआत हो गई है. 

फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाना है. उससे पहले आइए जानते हैं अब तक (ओपन एरा में) सबसे ज्यादा बार पुरुष सिंगल का खिताब किसने जीता है.

स्विट्जरलैंड के महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 8 बार विम्बलडन खिताब जीता.

टेनिस के महानतम खिलाड़ियों में से एक अमेरिका के पीट सैम्प्रास ने 7 बार विम्बलडन टाइटल अपने नाम किया.

सर्बिया के दिग्गज टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने 7 बार विम्बलडन खिताब जीता है. जोकोविच मौजूदा टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में पहुंच गए हैं. वह फेडर के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.

स्वीडन के Bjorn Borg ने 5 बार विम्बलडन टाइटल अपने नाम किया.

अमेरिका के John McEroe और Boris Becker ने 3-3 बार विम्बलडन खिताब जीता.