May 14, 2024, 12:00 AM IST

'जर्नलिज्म का स्तर गिर चुका...' जानिए Ab De Villiers ने क्यों कही ये बात

Mohd Sabir

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या को ट्रेड किया था और मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी सौंप दी थी. 

जिसके बाद रोहित शर्मा के फैंस ने हार्दिक को काफी ट्रोल किया था.

वहीं आरसीबी के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने बयान दिया था कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी अहंकार से प्रेरित और वो सीना चौड़ाकर के फैसले लेते है. 

हालांकि उसके बाद डिविलियर्स का ये बयान खूब चर्चा में आ गया था. लेकिन अब उन्होंने अपने इस बयान पर अपनी सफाई पेश की है. 

दरअसल, एबी डिविलियर्स ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने हार्दिक की कप्तानी वाले बयान पर अपनी सफाई पेश की है.

उन्होंने वीडियो में कहा कि, जर्नलिज्म का लेवल गिर चुका है. मैंने जो कहा था उसे बढ़ा चढ़ा कर दिखाया गया है. मैंने पहले भी कहा था फिर कह रहा हूं कि मुझे हार्दिक के खेलने और कप्तानी करने का स्टाइल पसंद है. 

उन्होंने आगे कहा कि, कभी-कभी ऐसा होता है कि सामने वाले टीम पर मानसिक बढ़त बनाना पड़े. ताकि उन्हें लगे कि हमारे खिलाफ जीत इतनी आसान नहीं है. इसी वजह से हार्दिक ईगो दिखाते हैं और अपना अंहकार मैदान पर लेकर आते है.

उन्होंने और आगे कहा कि हालांकि ये भी मुमकिन है कि सीनियर खिलाड़ियों के लिए  ये बिल्कुल भी आसान नहीं होता होगा. लेकिन जर्नलिज्म (रिपोर्टर्स) ने मेरे बयान को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया है. 

बता दें कि डिविलियर्स ने वीडियो में कई खबरे भी दिखाई है, जिसमें उनके बयान को दिखाया गया है.