Nov 22, 2024, 01:57 PM IST
Test में 3000 रन बनाने वाले एक्टिव भारतीय बल्लेबाज
Mohd Sabir
केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में 26 रन बनाकर इतिहास रच दिया है और एलीट क्लब में शामिल हो गए हैं.
केएल राहुल ने पर्थ टेस्ट में 3000 रन पूरे कर लिए हैं. आइए जानते हैं कि अब तक किन एक्टिव भारतीय बल्लेबाजों ने 3000 या उससे अधिक रन बनाए हैं.
विराट कोहली ने 119 टेस्ट मैचों में अब तक 9045 रन बनाए हैं.
चेतेश्वर पुजारा ने 103 मैचों में 7195 रन बनाए हैं और लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.
अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट में 85 मैचों में कुल 5077 रन जड़े हैं.
रोहित शर्मा ने अब तक 64 टेस्ट मैचों में 4270 रन बनाए हैं.
रविचंद्रन अश्विन ने अब तक 105 टेस्ट मैचों में 3474 रन ठोके हैं.
रवींद्र जडेजा ने अब तक 77 टेस्ट मैचों में 3235 रन बनाए हैं.
वहीं केएल राहुल ने 54 टेस्ट मैचों में 3007 रन बनाए हैं और इस लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं.
Next:
BGT में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज
Click To More..