Jun 19, 2024, 05:04 PM IST

जब पाकिस्तानी दिग्गज ने इस खिलाड़ी को 'इस्लाम कबूल' करने की दी थी नसीहत

Mohd Sabir

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच साल 2014 में श्रीलंका में मुकाबला खेला गया था. 

मुकाबले के बाद पाकिस्तानी और श्रीलंकाई खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे. 

तभी पाकिस्तान के अहमद शहजाद ने एक खिलाड़ी को इस्लाम धर्म कबूल करने की नसीहत दे दी थी. 

उसके बाद इस खबर ने तूल पकड़ लिया था और खूब चर्चा हुई थी.

दरअसल, शहजाद ने श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान को इस्लाम धर्म कबूल करने की नसीहत दी थी.

शहजाद ने दिलशान से कहा था कि अगर आप एक गैर-मु्स्लिम हैं और फिर आप मुस्लिम धर्म कबूल कर लेते हैं, तो आपने अपने जीवन में कुछ भी किया हो. फिर भी आपको स्वर्ग मिलेगा.

हालांकि उस वाडियो में दिलशान ने इस बात का क्या जवाब दिया था, वो रिकॉर्ड नहीं हो पाया था. 

लेकिन शहजाद अपनी इस हरकत के बाद काफी सुर्खियों में आ गए थे.