Jun 1, 2024, 01:11 PM IST

T20 World Cup के लिए इस कलाकार ने 'गोल्ड' से तैयार की 3 ट्रॉफी, विजेता टीम को करेंगे गिफ्ट

Mohd Sabir

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज कल यानी 2 जून से होने जा रहा है. 

वर्ल्ड कप 2024 की मेजबान वेस्टइंडीज और अमेरिका करने जा रहे है. 

वहीं वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले एक नयाब चीज बनाई गई है. 

जी हां, दरअसल राजस्थान के उदयपुर सूक्ष्म स्वर्ण कलाकार इकबाल सक्का ने इस नयाब चीज को बनाया है. 

इकबाल ने वर्ल्ड कप 2024 के लिए तीन गोल्ड की ट्रॉफी बनाई है. 

इसको बनाने के लिए इकबाल को 7 दिनों तक काम करना पड़ा था और इस सोने की ट्रॉफी का वजन मात्र 0.500 मिलीग्राम है. 

इकबाल ने इन ट्रॉफी में विकेट, बॉल और स्टैंड लगा हुआ है.

हालांकि इकबाल इन तीनों ट्रॉफी को गिफ्ट के तौर पर देना भी चाहते हैं. 

उन्होंने बताया है कि वो एक विजेता टीम को, दूसरी वाली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर को और तीसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को गिफ्ट करेंगे.