Sep 22, 2024, 09:36 AM IST

Test की पहली पारी में डक और दूसरी में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

Mohd Sabir

माधव आप्टे ने 1953 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 0 और फिर 163 रन बनाए थे. 

गुंडप्पा विश्वनाथ ने पहली बारी में 0 और दूसरी पारी में 137 रन बनाए थे. 

सुनील गावस्कर ने 1977 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 0 और दूसरी में 118 रन जड़े थे. 

दिलीप वेंगसरकर ने 1979 में पहली पारी में डक पर और दूसरी में 103 रनों की पारी खेली थी.

मोहम्मद अजरुद्दीन ने 1989 में पहले डक फिर दूसरी पारी में 109 रन ठोके थे. 

सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट की पहली पारी में 0 और फिर दूसरी पारी में 136 रन जड़े थे. 

शिखर धवन ने पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 115 रन बनाए थे. 

विराट कोहली पहली पारी में डक पर आउट हो गए थे और फिर दूसरी पारी में उन्होंने 104 रन बनाए थे. 

शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ 2024 में पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 119 रन जड़े है.