Jan 30, 2024, 11:44 AM IST

Under-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा स्ट्राइक-रेट से 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाज

Mohammad Sabir

ऋषभ पंत

विकेटकीपर बल्लेबाज ने साल 2016 में 325 स्ट्राइक-रेट से 24 गेंदों में 78 रन बनाए थे.

अज़मत उमरजई

अफगानी बल्लेबाज अज़मत उमरजई ने साल 2018 में 286.95 के स्ट्राइक-रेट से 23 गेंदों में 66 रन बनाए थे.

एल्किंडो होल्डर

वेस्टइंडीज के एल्किंडो होल्डर ने साल 2002 में 254.54 के स्ट्राइक-रेट से 22 गेंदों में 56 रन बनाए थे. 

कमिंदु मेंडिस

श्रीलंका के कमिंदु मेंडिस ने साल 2018 में 252.38 के स्ट्राइक-रेट से 21 गेंदों में 53 रन बनाए थे.

सुरेश रैना

सुरेश रैना ने साल 2004 में 236.84 के स्ट्राइक-रेट से 38 गेंदों में 90 रन बनाए थे. 

स्टीव स्टोक

साउथ अफ्रीका के स्टीव स्टोक ने साल 2024 में 232.43 के स्ट्राइक-रेट से 37 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली है.