Apr 23, 2024, 04:43 PM IST
IPL में 23 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
Mohd Sabir
आईपीएल 2024 में बीती रात 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया था.
इस मैच में आरआर ने एमआई को एकतरफा 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है.
एमआई के खिलाफ आरआर के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दमदार नाबाद शतक लगाया.
उन्होंने 60 गेंदों में नाबाद 104 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 छक्के और 9 चौके भी निकले.
इस शतक के साथ यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है.
दरअसल, यशस्वी जायसवाल अभी 23 साल के पूरे नहीं हुए है और ऐसे में 23 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले इकलौते बैटर बन गए हैं.
जायसवाल ने इससे पहले साल 2023 में 21 साल 123 दिन की उम्र में 124 रनों की पारी खेली थी.
वहीं अब उन्होंने 22 साल 116 दिन की उम्र में 104 रनों की नाबाद पारी खेली.
हालांकि ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने 23 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं.
Next:
सीना ठोककर कहता हूं, कोहली नॉट आउट थे... इस दिग्गज ने KKR vs RCB मैच के बाद दिया बड़ा बयान
Click To More..