Jan 15, 2024, 10:39 AM IST

T20I में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Mohammad Sabir

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली ने करीब 14 महीने बाद टी20 क्रिकेट में वापसी की है. 

विराट कोहली ने आते ही एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

दरअसल, विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में  इतिहास रचा है.

आइए जानते हैं कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. 

इस लिस्ट में पहला नाम आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग का है. उन्होंने कुल 2074 रन बनाए हैं. 

वहीं विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने अब तक 2000 रन बना लिए हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने टी20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए 1788 रन बनाए हैं. 

पाकिस्तान के बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक कुल 1628 रन बनाए हैं. 

इस लिस्ट में रोहित शर्मा का भी नाम शामिल हैं. रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक कुल 1465 रन बनाए हैं.