Nov 8, 2023, 08:17 PM IST

एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान 

DNA WEB DESK

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक शानदार फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं. 

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में अब तक 8 मैचों में कुल 442 रन बना लिए हैं. 

अगर रोहित शर्मा 23 रन बना लेते हैं तो वो अपने नाम एक रिकॉर्ड कर सकते हैं

दरअसल, रोहित एक वर्ल्ड कप संस्करण में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

रोहित शर्मा से पहले सौरव गांगुली और विराट कोहली के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है. 

सौरव गांगुली ने साल 2003 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान 465 रन बनाए थे और ऐसा करने वाले पहले कप्तान हैं. 

इसके बाद विराट कोहली ने साल 2019 वर्ल्ड कप में 443 रन बनाए थे और ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान हैं. 

वहीं रोहित 2 रन बनाते ही विराट कोहली को और 23 रन बनाते ही सौरव गांगुली को पछाड़ देंगे. 

हालांकि रोहित शर्मा की फॉर्म को देखते हुए बिल्कुल उम्मीद है कि वो विराट और गांगुली के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.