Aug 28, 2024, 08:35 AM IST

वो 3 गेंदबाज जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के एक ओवर में फेंकी सिर्फ 5 गेंद

Mohd Sabir

इंटरनेशनल क्रिकेट के नियम के तहत एक ओवर में गेंदबाज को 6 लीगल गेंदें फेंकनी होती है.  

लेकिन आज हम आपको तीन ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक ओवर में सिर्फ 5 गेंदें ही फेंकी है.

आइए जानते हैं कि आखिर वो 3 गेंदबाज कौन है, जिनका सिर्फ 5 गेंदों में ओवर पूरा हो गया. 

लसिथ मलिंगा 

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज लसिथ मलिंगा ने साल 2012 में भारत के खिलाफ एक ओवर में सिर्फ 5 गेंदें फेंकी थी. दरअसल, अंपायर से गेंदे गिनने में चूक हो गई थी और टीम इंडिया को सिर्फ एक गेंद की वजह से हार भी मिली थी. 

नवीन उल हक

अफगानिस्तान के स्टार पेसर नवीन उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ओवर में सिर्फ 5 गेंदें फेंकी थी. इस बार मैदानी अंपायर से चूक हो गई थी. 

मुस्तफिजुर रहमान

बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान ने एक वनडे मैच में साल 2021 में 1 ओवर में 6 गेंदों के बजाय सिर्फ 5 गेंदें फेंकी थी. ये भी मैदानी अंपायर की गलती से मुमकिन हुआ था.