Nov 15, 2024, 02:51 PM IST
Ranji Trophy की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज
Mohd Sabir
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में हरियाणा टीम के अंशुल कंबोज ने एक इतिहास रच दिया है.
दरअसल, रणजी में हरियाणा और केरल का मुकाबला खेला जा रहा था, जिसमें अंशुल कंबोज ने पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा है.
आइए जानते हैं कि अब तक रणजी में किसने 10 विकेट अने नाम किए हैं.
प्रेमांगशु चटर्जी
बंगाल के प्रेमांगशु चटर्जी ने असम के खिलाफ 1956 में पारी में 10 विकेट झटके थे.
प्रदीप सुंदरम
राजस्थान टीम के प्रदीप सुंदरम ने विदर्भ के खिलाफ 1985 में 10 विकेट अपने नाम किए थे.
अंशुल कंबोज
हरियाणा टीम के अंशुल कंबोज ने केरल के खिलाफ 2024 में पारी में 10 विकेट चटकाए हैं.
Next:
BGT टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा 'एक्स्ट्रा' रन देने वाली टीमें
Click To More..