Mar 23, 2023, 06:07 AM IST
3 गेंद में जीतने को चाहिए थे 2 रन, Hardik Pandya ने गेंद से किया कमाल
Kuldeep Panwar
2016 में बेंगलुरु में खेले गए World T20 सुपर-10 मैच में भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 220 रन बनाए.
बांग्लादेश ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 136 रन बना लिए. अब 6 गेंद में 11 रन चाहिए थे.
महेंद्र सिंह धौनी ने 2 ओवर में 19 रन दे चुके हार्दिक पांड्या को ही यह ओवर देकर सभी को चौंका दिया.
मुशफिकुर रहमान ने दूसरी और तीसरी गेंद पर चौका लगाया और जीत का जश्न मनाने लगे.
हार्दिक पांड्या ने दो लगातार गेंद में मुशफिकुर व महमूदउल्ला को आउट कर कमाल कर दिया.
आखिरी गेंद पर धौनी ने मुस्तफिजुर रहमान को रन आउट कर 1 रन से जीत दिला दी.
Next:
IAS अतहर की खूबसूरत बीवी मेहरीन काजी को क्यों याद आई निकाह की रात
Click To More..