Dec 18, 2023, 04:37 PM IST

वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच, जिसमें एक साथ 22 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

Vivek Singh

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट ने इस खेल के रोमांच में चार चांद लगा दिए. 

आज दर्शकों के बीच तीनों फॉर्मेट में से सबसे ज्यादा लोकप्रिय बनने वाले टी20 इंटरनेशनल की शुरुआत 18 साल पहले हुई थी. 

टी20 इंटरनेशनल का पहला मुकाबला फरवरी 2005 में खेला गया था. 

ये मुकाबला ऑकलैंड में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. 

ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई रिकी पोंटिंग ने की तो स्टेफन प्लेमिंग कीवी टीम के कप्तान थे. 

उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकी पोंटिंग ने सबसे ज्यादा नाबाद 98 रन की पारी खेली. 

ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में 214 रन बनाए. 215 रन के जवाब में न्यूजीलैंड 170 पर ढेर हो गई. 

इस मैच में खेलने वाले सभी 22 खिलाड़ियों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू किया.