Aug 16, 2023, 03:15 PM IST

Asia Cup में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 10 बल्लेबाज, इस नंबर पर हैं विराट कोहली 

Aman Sharma

एशिया कप को शुरू होने में अब कुछ ही समय रह गया है, जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.

इस बार एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका में खेला जाएगा. जिसमें 4 मैच पाकिस्तान में होंगे.

इसी मौके पर आज हम आपको बताने वाले हैं उन 10 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने एशिया कप में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक.

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान सनथ जयसूर्या के नाम एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. जयसूर्या ने एशिया कप के 25 मैचों में 6 शतक बनाए हैं.

एशिया कप में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा दूसरे स्थान पर हैं, इनके नाम इस टूर्नामेंट में 4 शतक हैं.

'द किंग कोहली' एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. विराट अभी तक 11 मैचों में 3 शतक लगा चुके हैं.

पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक ने भी विराट के बराबर 3 शतक लगाएं हैं लेकिन इन्होंने 17 मैच खेले हैं.

श्रीलंका के पूर्व बैट्समैन लेहरु थिरिमाने के नाम एशिया कप में 8 मैचों में 2 शतक लगाने का रिकॉर्ड है.

भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 9 मैच में 2 शतक बनाए हैं. 

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने एशिया कप में 13 मैचों में 2 शतक बनाए हैं.

पाकिस्तान के पूर्व बैट्समैन युनूस खान के नाम एशिया कप में 14 मैचों  में 2 शतक लगाने का रिकॉर्ड है.

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम एशिया कप में 21 के मैचों में 2 शतक लगा चुके हैं.

पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने नाम एशिया कप के 23 मैच में 2 शतक हैं.