Sep 14, 2023, 01:15 PM IST

2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज

Aman Sharma

2023 में सबसे ज्यादा विकेट नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने ने लिए हैं. संदीप अभी तक 2023 में 21 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा 43 विकेट झटके हैं.

वहीं लिस्ट में दूसरे स्थान पर भारतीय चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव हैं. कुलदीप ने 2023 में भारत के लिए अभी तक 15 मैच खेल हैं, जिसमें अपनी शानदार गेंदबाजी से उन्होंने 31 विकेट चटकाए हैं.

संदीप लामिछाने के बाद नेपाल के ही मीडियम फास्ट बॉलर करण केसी 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने 20 मैचों में कुलदीप के बराबर ही 31 विकेट लिए हैं.

2023 में श्रीलंका के ऑफ स्पिनर महीक्ष तीक्षणा सबसे ज्यादा विकेटों के मामले में चौथे नंबर पर हैं. तीक्षणा श्रीलंका के लिए अभी तक 14 मैचों में 30 विकेट झटक चुके हैं.

यूएई के जुनैद सिद्दीकी 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज हैं. जुनैद इस साल 23 मैचों में 30 विकेट ले चुके हैं.

जुनैद के बाद यूएई के ही एक और गेंदबाज जहूर खान लिस्ट में छठे स्थान पर हैं. जहूर इस साल 22 वनडे खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 29 विकेट लिए हैं.

7वें नंबर पर श्रीलंका के क्वालिटी लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा हैं. जो इस साल अभी तक 14 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 28 विकेट झटके हैं.

8वें स्थान पर आयरलैंड के मार्क अडायर हैं. मार्क को इस साल आयरिश टीम की तरफ से 15 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 27 विकेट झटके.

यूएई के लेग स्पिनर कार्तिक मयप्पन 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 9वें गेंदबाज हैं. उन्होंने इस साल 23 मैचों में 27 विकेट लिए हैं.

कार्तिक मयप्पन के बाद 10वें स्थान पर यूएई के स्पिनर अयान अफजल खान हैं. जिनको 2023 में 22 मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 27 विकेट लिए.