Jan 21, 2024, 07:12 AM IST

अंडर-19 वर्ल्ड कप और ODI वर्ल्ड कप जीतने वाले 2 भारतीय खिलाड़ी

Kunal Kishore

विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बनवाया था.

कोहली उस टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे.

उनके बल्ले से 6 मैचों में एक शतक सहित 235 रन आए थे.

विराट कोहली 2011 में ODI वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे.

उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में ही शतक जड़ दिया था. कोहली ने मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए 9 मैचों में 282 रन बनाए.

युवराज सिंह 2000 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के अभिन्न अंग थे.

उन्होंने 203 रन और 12 विकेट चटकाए थे. जिसके लिए युवराज को 2000 अंडर-19 वर्ल्ड कप का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.

युवराज सिंह ने 2011 ODI वर्ल्ड कप में भी भारत की जीत में महत्वूर्ण भूमिका निभाई थी.

उन्होंने 362 रन और 18 विकेट झटके थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.