Feb 8, 2024, 03:51 PM IST

टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले 3 गेंदबाज

Kunal Kishore

इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज हैं.

जिम लेकर ने 1956 में मैनचेस्टर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कीर्तिमान बनाया था. 

उन्होंने इसी टेस्ट मैच की पहली पारी में 9 विकेट विकेट चटकाए थे. 

अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट झटकने वाले दूसरे गेंदबाज हैं.

उन्होंने यह कारनामा 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में किया था.

लेग स्पिनर कुंबले ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में अकेले सभी विकेट चटकाए थे.

न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज हैं.

बाएं हाथ के स्पिनर एजाज ने 2021 में वानखेडे़ के मैदान पर टीम इंडिया के सभी 10 विकेट चटका दिए थे.

उन्होंने दूसरी पारी में भी 4 विकेट लिए थे. हालांकि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था.