Sep 22, 2023, 01:05 PM IST

कप्तान राहुल करेंगे कोहली और धोनी की बराबरी, जानें कैसे

DNA WEB DESK

आज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिय वनडे सीरीज खेलने वाली है. इसमें टीम के कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के पास होगी. 

केएल राहुल एशिया कप का शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन बाद के मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. 

केएल राहुल को एशिया कप के प्रदर्शन के चलते ही टीम की कमान सौंपी गई है.

केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं. 

अगर केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी लगाते हैं, तो वो महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के क्लब में शामिल हो सकते हैं. 

विराट कोहली बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो शतकों की मदद से 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं. 

एम एस धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर कप्तान तीन वनडे सेंचुरी लगा चुके हैं. 

अगर आज बतौर कप्तान केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी लगाते हैं, तो वे धोनी और विराट कोहली की बराबरी कर लेंगे.