Mar 10, 2024, 08:40 AM IST

100वें टेस्ट में जीरो पर आउट होने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी

Kunal Kishore

100 टेस्ट खेलना किसी भी क्रिकेटर का सपना होता है.

जब कोई खिलाड़ी अपना 100वां टेस्ट खेलता है, तो इस खास मौके पर कुछ ऐसा करना चाहता है, जो लंबे समय तक याद रहे.

हालांकि कुछ खिलाड़ियों के नाम 100वें टेस्ट में अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ जाता है.

ऐसा ही हुआ दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन के साथ.

धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट खेल रहे अश्विन जीरो पर आउट हो गए. इसी के साथ उनके नाम अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया. अपने 100वें टेस्ट में डक पर आउट होने वाले वह तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने.

दिग्गज बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर भी अपने 100वें टेस्ट में जीरो पर आउट हो गए थे.

चेतेश्वर पुजारा ने पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अपना 100वां टेस्ट खेला. उनके नाम भी इस खास मौके पर डक पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ा था.

हालांकि अश्विन ने गेंद के साथ बड़ा कारनामा कर दिया. उन्होंने पूरे मैच में 128 रन देकर 9 विकेट झटके. इसी के साथ अश्विन ने 100वें टेस्ट में बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड बना दिया.