Dec 28, 2023, 11:07 PM IST

सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज

Kunal Kishore

ब्रैंडन मैकुलम

न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने फरवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 गेंदों में शतक ठोक यह कीर्तिमान बनाया था.

विवियन रिचर्ड्स

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ 56 गेंदों में शतक लगा दिया था. उनके नाम सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड 29 सालों तक रहा.

मिस्बाह उल हक

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मिस्बाह उल हक ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 56 गेंदों में शतक ठोक विवियन रिचर्ड्स के सबसे तेज टेस्ट शतक की बराबरी की थी.

एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के विध्वंसक विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने दिसंबर 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ 57 गेंदों में टेस्ट शतक जड़ दिया था.

जैक ग्रेगरी

ऑस्ट्रेलिया के जैक ग्रेगरी ने 1921 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 67 गेंदों में शतक ठोक दिया था. वह लंब समय तक सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे.