Dec 16, 2023, 07:14 PM IST

महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 5 सबसे बड़ी जीत

Kunal Kishore

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है.

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम को 347 रनों से हरा दिया.

रनों के लिहाज से महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे बड़ी जीत साबित हुई.

इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका की महिला टीम के नाम था.

1998 में श्रीलंका की महिला टीम ने पाकिस्तानी महिला टीम को 309 रनों से हरा दिया था. 

188 रनों की जीत के साथ इस मामले में न्यूजीलैंड की महिला टीम तीसरे नंबर पर है.

1972 में न्यूजीलैंड की महिला टीम ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम को हराकर यह कीर्तिमान बनाया था.

1949 में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम को टेस्ट मैच में 186 रनों से मात दी थी.

1949 में ही इंग्लैंड की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को 185 रनों से पटखनी दी थी.