Aug 26, 2024, 01:56 AM IST

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले 5 घातक गेंदबाज

Kunal Kishore

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड नाथन लायन के नाम दर्ज है.

लायन ने 26 मैचों में 116 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 9 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं.

आर अश्विन इस मामले में नाथन लायन से ज्यादा पीछे नहीं हैं. दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में महज 22 मैचों में 114 विकेट चटका दिए हैं.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अश्विन और लायन के बीच रोचक जंग देखने को मिलेगी कि कौन, किसे पछाड़ता है. बहरहाल, लिस्ट में अगले गेंदबाजों की ओर बढ़ते हैं.

महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 20 मैचों में 111 विकेट झटके. उन्होंने किसी भी गेंदबाज से ज्यादा पारी में 10 बार 5 विकेट लिए हैं.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ही टर्बनेटर के नाम से मशहूर हुई हरभजन सिंह ने इस सीरीज के 18 मैचों में 95 विकेट चटकाए.

रवींद्र जडेजा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 16 मैचों में 85 विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में वह पांचवें स्थान पर हैं.