Sep 9, 2024, 01:54 AM IST

टेस्ट क्रिकेट में नंबर-11 बैटिंग पोजिशन पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले 5 प्लेयर

Kunal Kishore

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 11वें नंबर पर बैटिंग करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर के नाम है.

एगर ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 98 रन की पारी खेली थी. यह उनका डेब्यू टेस्ट ही था और वह नंबर-11 पर शतक जड़ने वाले पहले बल्लेलबाज बनने से सिर्फ 2 रन से चूक गए थे.

टेस्ट क्रिकेट में नंबर-11 बैटिंग पोजिशन पर सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के टिनो बेस्ट हैं, जिन्होंने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ 95 रन की पारी खेली थी.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम आता है.

एंडरसन ने 2014 में भारत के खिलाफ नंबर-11 पर आकर 81 रन बनाए थे.

दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने नंबर-11 पर बैटिंग करते हुए 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ 75 रन की पारी खेली थी.

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज रिचर्ड कॉलिंग ने नंबर-11 बैटिंग पोजिशन पर 1973 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 68 रन बनाए थे.