Oct 10, 2024, 03:43 AM IST

ODI में 300 से ज्यादा रन की साझेदारी करने वाली 5 जोड़ियां

Kunal Kishore

गेल-सैमुअल्स: 372 रन

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स ने 2015 वनडे वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 372 रन की साझेदारी की थी.

कैम्पबेल-होप: 365 रन

वेस्टइंडीज के जॉन कैम्पबेल और शाई होप ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 365 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी.

सचिन-द्रविड़: 331 रन

भारत के सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 331 रन की साझेदारी की थी.

गांगुली-द्रविड़: 318 रन

भारत के सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने 1999 में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 318 रन की साझेदारी की थी.

इमाम-फखर

पाकिस्तान के इमाम उल हक और फखर जमान ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 304 रन की ओपनिंग पार्टरनशिप की थी.