Jan 20, 2024, 11:34 AM IST

IPL इतिहास के 5 सबसे बड़े सफल रन चेज

Kunal Kishore

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स - 226/6 (आईपीएल 2020) 

मयंक अग्रवाल के शतक की मदद से पंजाब ने 223 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसे संजू सैमसन और राहुल तेवतिया की धमाकेदार पारियों की मदद से राजस्थान ने 3 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया.

मुंबई इंडियंस बनाम सीएसके - 219 पर 6 (आईपीएल 2021)

कीरोन पोलार्ड के 34 गेंदों में 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ 219 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया था.

राजस्थान रॉयल्स बनाम डेक्कन चार्जर्स - 217/7 (आईपीएल 2008)

ऐंड्रयू साइमंड्स के शतक की मदद से डेक्कन चार्जर्स ने 214 रनों का स्कोर बनाया था जिसे राजस्थान ने बल्लेबाजों के एकजुट प्रदर्शन से 3 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. 

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स - 217/6 (आईपीएल 2023)

ग्लेन फिलिप्स और अब्दुल समद के दमदार फिनिश से हैदराबाद ने राजस्थान के 215 रन के टारगेट को बौना साबित कर दिया था.

मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स - 216/4 (आईपीएल 2023) 

ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की धाकड़ पारियों की बदौलत मुंबई ने 215 रन के टारगेट को 7 गेंद शेष रहते ही चेज कर लिया था.