Jan 23, 2024, 04:14 PM IST

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के गरजने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज

Vivek Singh

25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. 

इस सीरीज के शुरू होने से पहले चहिए उन 5 भारतीय बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. 

सचिन तेंदुलकर ने 32 टेस्ट की 53 पारियों में 51.73 की औसत से 2525 रन बनाए हैं. 

सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 शतक और 13 अर्धशतकीय पारी खेली है, जिसमें उनका हाई स्कोर 193 रन का रहा है. 

सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ 38 टेस्ट की 67 पारियों में 38.20 की औसत से 2483 रन बनाए हैं. 

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 28 टेस्टी की 43 पारियों में 42.36 की औसत से 1991 रन बनाए हैं. 

कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ हाई स्कोर 235 रन का रहा है. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं. 

राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 21 टेस्ट खेले हैं और 60.93 की औसत से 1950 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं. 

गुंडप्पा विश्वनाथ ने इग्लैंड के खिलाफ 30 मैचों की 54 पारियों में 1880 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 123 अर्धशतक शामिल हैं.