Jun 29, 2024, 08:27 AM IST

टी20 में साउथ अफ्रीका को खूब कूटते हैं ये 5 भारतीय बल्लेबाज

Kunal Kishore

T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया की टक्कर साउथ अफ्रीका से होने वाली है. आइए जानते हैं भारत के स्क्वॉड में शामिल किन खिलाड़ियों ने उनके खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाए हैं.

रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 टी20 मैचों में 420 रन बनाए हैं. हिटमैन ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ एक सेंचुरी भी जड़ा है.

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 6 टी20 मैचों में 343 रन ठोक दिए हैं. सूर्या ने इस दौरान 4 अर्धशतक और एक शतक जड़ा है.

विराट कोहली

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 13 टी20 मैचों में 318 रन बनाए हैं. किंग कोहली के बल्ले से 2 अर्धशतक निकला है, जिसमें से एक 2014 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आया था.

हार्दिक पंड्या

टीम इंडिया के उप कप्तान हार्दिक पंड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 टी20 मैचों में 167 रन बनाए हैं. हार्दिक ने उनके खिलाफ 6 विकेट भी लिए हैं.

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 टी20 मैचों में 108 रन बनाए हैं.