May 30, 2024, 08:28 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेलेंगे ये 5 भारतीय खिलाड़ी

Kunal Kishore

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. यशस्वी पहली बार फटाफट क्रिकेट के महाकुंभ का हिस्सा बने हैं.

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज का भी यह पहला टी20 वर्ल्ड कप है. उन्होंने 2017 में ही टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया था, लेकिन इस मौके के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा.

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव के लिए पिछला साल शानदार रहा था. इसी की बदौलत उन्होंने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई है.

संजू सैमसन

संजू सैमसन पहली बार टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुने गए हैं. प्लेइंग-इलेवन में जगह बनाने के लिए सैमसन की ऋषभ पंत के साथ सीधी टक्कर होगी.

शिवम दुबे

शिवम दुबे ने पिछले दो आईपीएल सीजन में दमदार प्रदर्शन की बदौलत टी20 वर्ल्ड कप टिकट हासिल किया है. शिवम पहली बार इस टूर्नामेंट के लिए चुने गए हैं.

भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट चटकाने वाले युजवेंद्र चहल टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. चहल 2022 में स्क्वॉड का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला था.