Feb 18, 2024, 04:33 PM IST

क्रिस गेल से लेकर डॉन ब्रैडमेन के नाम है Test Cricket के ये अजीब रिकॉर्ड

Smita Mugdha

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें हर रोज नए रिकॉर्ड बनते हैं और कुछ पुराने कीर्तिमान ध्वस्त होते हैं.

क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं जो काफी अजीबो-गरीब हैं. आज जानते हैं ऐसे ही 5 रिकॉर्ड के बारे में.

टेस्ट क्रिकेट में क्रिस गेल अभी तक एक अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर छक्का लगाने का रिकॉर्ड बनाया है.

डॉन ब्रैडमेन ने अपने करियर में मात्र 6 छक्के लगाए, लेकिन इसके बावजूद वह क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाज हैं.

एम एल जयसिम्हा और रवि शास्त्री ही दो ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने किसी एक टेस्ट मैच के पाचों दिन बैटिंग की है.

इफ्तिखार अली खान पटौदी ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्हें अपने करियर में इंग्लैंड और भारत दोनों की टीम से खेलने का मौका मिला था.

दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ऐसे एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100 से अधिक टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी का रिकॉर्ड बनाया. 

क्रिकेट का खेल रोमांच और उार-चढ़ाव से भरपूर है और इस खेल में कई बार अजीब रिकॉर्ड्स भी बन जाते हैं.

यही वजह है कि टी-20 के इस दौर में भी टेस्ट क्रिकेट से लोगों का प्रेम बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है.