Feb 2, 2024, 04:14 PM IST

भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 5 सबसे बूढ़े तेज गेंदबाज

Kunal Kishore

जेम्स एंडरसन

दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में हो रहे टेस्ट मैच में खेल रहे हैं. उनकी उम्र 41 साल 187 दिनों की है.

लाला अमरनाथ

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक ठोकने वाले लाला अमरनाथ के नाम इस फॉर्मेट में 45 विकेट भी दर्ज हैं. वह मिडियम पेसर भी थे. उन्होंने 41 साल 92 दिनों की उम्र में घरेलू टेस्ट खेला था (1952).

रे लिंडवॉल

स्विंग किंग ऑस्ट्रेलिया के रे लिंडवॉल ने 38 साल 112 दिनों की उम्र में भारत में टेस्ट क्रिकेट खेला था (1960).

शॉते बनर्जी

भारतीय घरेलू सर्किट के महान तेज गेंदबाजों में से एक शॉते बनर्जी ने 37 साल 124 दिनों की उम्र में भारत के लिए अपनी सरजमीं पर टेस्ट मैच खेला था (1949). यह उनके करियर का पहला और आखिरी टेस्ट मैच साबित हुआ.

गुलाम गॉर्ड

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुलाम गॉर्ड ने 34 साल 20 दिनों की उम्र में भारत में टेस्ट क्रिकेट खेला था (1960). यह उनके दो मैचों के टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला रहा.