Sep 30, 2023, 07:39 PM IST

इस बार के वर्ल्डकप के 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी 

Kunal Kishore

5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्डकप 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.

उद्घाटन मुकाबला 2019 वर्ल्डकप के फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.

हम हर रोज आपके लिए वर्ल्डकप से जुड़े रोचक आंकड़े लेकर आ रहे हैं.

आज हम जानेंगे कि इस बार के वर्ल्डकप में वह कौन से 5 खिलाड़ी हैं, जो सबसे उम्रदराज हैं.

इस लिस्ट में आर अश्विन पांचवें नंबर पर हैं. उनकी उम्र 37 साल से ज्यादा की है.

अश्विन के बाद सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बांग्लादेश के ऑलराउंडर महमुदउल्लाह हैं, जिनकी उम्र 38 साल के करीब है.

अफगानी दिग्गज मोहम्मद नबी जल्द ही 39 साल के होने वाले हैं.

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर रुलॉफ वैन डर मर्व अब नीदरलैंड्स के लिए खेलते हैं. जिनकी उम्र 39 साल के करीब है. वह वर्ल्डकप के तुरंत बाद इस आंकड़े को छू लेंगे.

इस वर्ल्डकप के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी नीदरलैंड्स के बल्लेबाज वेस्ली बरेसी हैं. वह 39 साल से ज्यादा के हैं.