Oct 17, 2024, 11:44 AM IST

टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले 5 दिग्गज

Kunal Kishore

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है.

सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के लिए रिकॉर्ड 664 मैच खेले.

भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने एमएस धोनी को पछाड़ दिया है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में उतरते ही कोहली के खाते में अब 536 इंटरनेशनल मैच हो गए हैं.

वहीं धोनी ने 535 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था.

राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के लिए 504 मैच खेले थे. इस लिस्ट में वह चौथे नंबर पर हैं.

रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए 486 मैच खेल चुके हैं. जल्द ही वह 500 के क्लब में शामिल होंगे.