Sep 19, 2024, 07:45 PM IST

आर अश्विन का बड़ा कारनामा... कपिल देव और इयान बॉथम जैसे महान ऑलराउंडर्स के क्लब में हुए शामिल

Kunal Kishore

भारत-बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमएम चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन आर अश्विन ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली.

दिन का खेल खत्म होने तक वह 112 गेंद में 102 रन बनाकर नाबाद लौटे. यह चेपॉक में अश्विन का दूसरा टेस्ट शतक है. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है.

अश्विन टेस्ट में किसी एक वेन्यू पर एक से ज्यादा शतक और एक बार से अधिक पांच विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं.

अश्विन ने चेपॉक में दो टेस्ट शतक के अलावा 4 बार पांच विकेट हॉल लिए हैं. आइए जानते हैं उनसे पहले किन खिलाड़ियों ने एक मैदान पर यह कारनामा किया है.

वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर गौरी सोबर्स ने हेडिंग्ले में दो शतक और दो पांच विकेट हॉल लिए थे.

भारत के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव ने चेपॉक में दो शतक और दो पांच विकेट हॉल लिए थे.

न्यूजीलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस केयर्न्स ने ऑकलैंड में दो शतक और दो पांच विकेट हॉल लिए थे.

इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम ने हेडिंग्ले में दो शतक और तीन पांच विकेट हॉल लिए थे.