May 31, 2024, 11:50 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप में इन 5 धांसू रिकॉर्ड्स को तोड़ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास

Kunal Kishore

2 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

अगर भारतीय टीम इस साल टी20 वर्ल्ड कप जीत जाती है तो रोहित शर्मा दो बार यह ट्रॉफी उठाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. वह 2007 में चैंपियन बनने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे.

टी20I में 200 छक्के

रोहित शर्मा टी20I में सबसे ज्यादा 190 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. आगामी टी20 वर्ल्ड कप में वह 10 छक्के लगा देते हैं, तो टी20I में 200 छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे.

इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के

रोहित शर्मा ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 597 छक्के लगाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तीन छक्के लगाते ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे.

टी20I में सबसे ज्यादा जीत दिलाने वाले भारतीय कप्तान 

रोहित शर्मा और एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने 41 टी20I मैच जीते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में एक मैच जिताते ही रोहित टी20I में सबसे सफल भारतीय कप्तान बन जाएंगे.

टी20I में सबसे ज्यादा शतक

टी20I में रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल ने 5-5 शतक लगाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में रोहित के बल्ले से शतक आता है तो वह टी20I में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.