Dec 15, 2023, 02:05 PM IST

मेंस और विमेंस टेस्ट में होते हैं ये 5 बड़े अंतर

Kunal Kishore

भारत और इंग्लैंड की विमेंस क्रिकेट टीमों के बीच मुंबई में टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम आमतौर पर काफी कम टेस्ट मैच खेलती है. 

इस वजह से ज्यादातर भारतीय फैंस मेंस टेस्ट और विमेंस टेस्ट में क्या अंतर होता है, इससे अनजान हैं.

आइए आज आपको 5 बड़े अंतर बताते हैं.

मेंस टेस्ट 5 दिन का होता है. वहीं विमेंस टेस्ट अधिकतम 4 दिन का होता है.

मेंस टेस्ट में प्रति दिन 90 ओवर का खेल होना अनिवार्य है. विमेंस टेस्ट में हर रोज 100 ओवर का प्रावधान है.

मेंस टेस्ट में गेंद का वजन 156 ग्राम से कम नहीं होना चाहिए. विमेंस टेस्ट में गेंद का वजन कम से कम 142 ग्राम होना चाहिए.

मेंस टेस्ट में बाउंड्री 59 मीटर से 82 मीटर के बीच होती है. विमेंस टेस्ट में बाउंड्री कम से कम 55 मीटर और अधिकतम 64 मीटर हो सकती है.

फील्ड से बाहर रहने पर मेंस टेस्ट में पेनल्टी टाइम 120 मिनट का है. विमेंस टेस्ट में यह वक्त 110 मिनट का हो जाता है.