भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया के खिलाफ एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले 5 विदेशी गेंदबाज
Kunal Kishore
न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल भारत में टीम इंडिया के खिलाफ एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं.
एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 25 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड बनाया है. इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के इयान बॉथम को पछाड़ा.
इयान बॉथम ने टीम इंडिया के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में ही 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 22 विकेट चटकाए थे. इस रिकॉर्ड को एजाज पटेल ने रविवार (3 नवंबर) को ध्वस्त कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनो ने भारत के खिलाफ ईडन गार्डंस में 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 18 विकेट चटकाए. इस लिस्ट में वह तीसरे स्थान पर हैं.
वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श ने टीम इंडिया के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 17 विकेट झटके.
रिची बेनो इस लिस्ट में दूसरी बार जगह बनाने में सफल रहे हैं. उन्होंने मद्रास (अब चेन्नई) के नेहरू स्टेडियम में टीम इंडिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 16 विकेट झटके.
ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन भारत के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 16 विकेट चटका चुके हैं.