Sep 2, 2024, 03:11 PM IST

विदेशी जमीन पर टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज

Smita Mugdha

किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए विदेशी सरजमीं पर शतक बनाना एक बड़ी चुनौती होती है. 

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों का विदेशी जमीन पर शतक लगाने का रिकॉर्ड अब तक कुछ ज्यादा दमदार नहीं है. 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट क्रिकेट में विदेशी सरजमीं पर सिर्फ 1 शतक लगा पाए थे.

इस लिस्ट में जिस विकेटकीपर बल्लेबाज का नाम सबसे ऊपर है वह अभी काफी सालों तक और खेल सकते हैं.

विदेशी सरजमीं पर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है. 

ऋषभ पंत ने अब तक के टेस्ट करियर में 5 शतक लगाए हैं और इनमें से सिर्फ एक शतक भारत में और 4 विदेशी धरती पर लगाए हैं. 

ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में 1, इंग्लैंड में 2 और दक्षिण अफ्रीका की धरती पर 1 शतक लगा चुके हैं. 

विदेशी सरजमीं पर पंत ने 24 टेस्ट की 43 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 39.67 की औसत से 1,587 रन बनाए हैं. 

ऋषभ पंत से उनके फैंस को अभी ऐसी और भी कई धमाकेदार पारियों की उम्मीद है.