Sep 8, 2024, 05:18 PM IST

सबसे कम उम्र में 100 टेस्ट खेलने वाले 5 दिग्गज

Kunal Kishore

सबसे कम उम्र में 100 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के एलिस्टर कुक के नाम है.

कुक ने 28 साल 353 दिन की उम्र में अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेला था.

इस मामले में दूसरे नंबर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 29 साल 134 दिन की आयु में 100 टेस्ट मैच के आंकड़े को छुआ था.

सचिन ने 2002 में यह कारनामा किया था. सबसे कम उम्र में 100 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम 11 साल रहा, जिसे एलिस्टर कुक ने 2013 में तोड़ दिया था.

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने 30 साल 37 दिन की आयु में अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेला था. इस लिस्ट में वह तीसरे स्थान पर हैं.

साउथ अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर मार्क बाउचर ने 30 साल 39 दिन की उम्र में 100 टेस्ट के आंकड़े को छुआ था.

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 30 साल 139 दिन की आयु में अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेला था.