Sep 8, 2024, 01:25 AM IST

ODI में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले 6 बल्लेबाज

Kunal Kishore

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दो हजार रन बनाने का रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम दर्ज है.

शुभमन गिल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हाशिम अमला का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ वनडे में सबसे तेज दो हजारी बने थे. 

अमला ने 2000 वनडे रन बनाने के लिए जहां 40 पारियां ली थीं, वहीं गिल ने 39 पारियों में ही इस मुकाम को हासिल कर लिया.

पाकिस्तान के जहीर अब्बास ने 45 पारियों में दो हजार वनडे रन बनाए थे. उनका ये रिकॉर्ड 28 साल बरकरार रहा था, जिसे अमला ने 2011 में तोड़ा था.

इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने साल 2007 में 45 पारियों में 2000 हजार वनडे रन का आंकड़ा पार कर जहीर अब्बास के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

पाकिस्तान के बाबर आजम भी 45 पारियों में 2000 वनडे रन तक पहुंचे.

पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान साउथ अफ्रीका के रासी वान दर दुसें ने भी दो हजार रन के आंकड़े को छुआ था. इसके लिए उन्हें भी 45 पारियां लगीं.