Jan 11, 2024, 05:07 PM IST

IPL इतिहास में RCB की कप्तानी करने वाले 7 खिलाड़ी

Kunal Kishore

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पहले कप्तान राहुल द्रविड़ थे. उनकी अगुवाई में आरसीबी ने आईपीएल 2008 में 14 मैचों में 4 जीत दर्ज की थी.

केविन पीटरसन ने आईपीएल 2009 में आरसीबी की 6 मैचों में कप्तानी की थी. इसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

पीटरसन के कप्तानी छोड़ने के बाद अनिल कुंबले ने आरसीबी की कमान संभाली थी. इसके अगले सीजन यानी आईपीएल 2010 में भी कुंबले आरसीबी के कप्तान रहे.

कुंबले आरसीबी को आईपीएल फाइनल में पहुंचाने वाले पहले कप्तान हैं. इस दिग्गज लेग स्पिनर ने आईपीएल 2009 में आरसीबी को खिताबी मुकाबले में पहुंचाया था, जहां उन्हें डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

दिनेश मोंगिया ने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20I डेब्यू किया था. उन्होंने इस मुकाबले में 45 गेंदों में 38 रन बनाए थे.

विराट कोहली सबसे लंबे समय (2013-2021) तक आरसीबी की कमान संभालने वाले खिलाड़ी हैं.

उनकी अगुवाई में आरसीबी ने एक आईपीएल फाइनल (2016 में) खेला. हालांकि ट्रॉफी का सूखा नहीं खत्म कर पाई.

शेन वॉटसन ने आईपीएल 2017 में 3 मैचों में आरसीबी की कप्तानी की थी. उस समय विराट कोहली चोट के कारण बाहर थे.

आरसीबी के मौजूदा कप्तान फाफ डुप्लेसी हैं. वह 2022 से इस फ्रैंचाइजी की अगुवाई कर रहे हैं.