Jan 19, 2024, 02:50 PM IST

बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में पहला मैच जीतने वाले खिलाड़ी

Kunal Kishore

ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में पहला मैच जीतने का कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

उन्होंने पहली बार कप्तानी करते हुए 2004 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट, 2002 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई.

श्रीलंका के माहेला जयवर्धने ने पहली बार कप्तानी करते हुए 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट, 2004 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाई.

वीरेंद्र सहवाग ने पहली बार कप्तानी करते हुए 2005 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट, 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबले में भारत को जीत दिलाई.

एडम गिलक्रिस्ट ने पहली बार कप्तानी करते हुए 2000 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, 2001 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और 2007 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई. 

रॉस टेलर ने पहली बार कप्तानी करते हुए 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट, 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत दिलाई. 

अजिंक्य रहाणे ने पहली बार कप्तानी करते हुए 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट, 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और 2015 में ही जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मुकाबले में भारत को जीत दिलाई. 

दिनेश चांदीमल ने पहली बार कप्तानी करते हुए 2017 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट, 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और 2013 में ही बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मुकाबले में श्रीलंका को जीत दिलाई.