Dec 30, 2023, 02:08 AM IST

RCB के वो 7 खिलाड़ी जिन्होंने SRH के लिए जीती IPL ट्रॉफी

Kunal Kishore

अभिमन्यु मिथुन

अभिमन्यु मिथुन आईपीएल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम में थे. इसके बाद 2016 में वह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से जुड़ गए. इसी साल SRH आईपीएल चैंपियन बनी थी.

इयोन मोर्गन

मोर्गन आईपीएल 2010 में आरसीबी की ओर से खेल थे. वह 2015 में SRH की टीम में शामिल हुए और अगले सीजन ट्रॉफी उठाई.

सिद्धार्थ कौल

सिद्धार्थ कौल ने SRH के साथ 2016 में आईपीएल खिताब जीता था. वे 2022 और 2023 के सीजन में आरसीबी की ओर से खेले थे.

मोइजेस हेनरिक्स

हेनरिक्स 2013 में आरसीबी की टीम में थे. इसके बाद बाद वह 4 सीजन हैदराबाद की ओर से खेले और एक टाइटल भी जीता.

युवराज सिंह

युवराज सिंह 2014 और 2015 में आरसीबी की ओर से खेले थे. इसके बाद वह 2016 में SRH के साथ पहली बार आईपीएल चैंपियन बने.

कर्ण शर्मा

कर्ण शर्मा को आरसीबी ने आगामी सीजन के लिए रिटेन किया है. यह लेग स्पिनर 2016 में आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली SRH की टीम में था.

भुवनेश्वर कुमार

भुवी आईपीएल 2009 और 2010 में आरसीबी की टीम में थे. हालांकि उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. वह लंबे समय से SRH के लिए खेल रहे हैं और 2016 में ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.