Dec 27, 2023, 04:05 PM IST

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक मारने वाले एक्टिव खिलाड़ी

Vivek Singh

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट में शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं लेकिन वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं.

चलिए जानते हैं वे कौन से एक्टिव बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं. 

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम विराट कोहली का है, जिन्होंने अब तक 112 टेस्ट मैच खेले हैं. 

कोहली ने 202 पारियों में 49 की औसत से 8714 रन बनाए हैं और 29 शतक लगाए हैं. 

दूसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा हैं ,जिन्होंने 103 मैचों की 176 पारियों में 7195 रन बनाए हैं. 

पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं. 

अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए 85 टेस्ट खेले हैं और 38 की औसत से 5077 रन बनाए हैं. 

रहाणे के नाम टेस्ट में 12 शतक और 26 अर्धशतक दर्ज हैं. 

रोहित शर्मा ने 53 टेस्ट की 89 पारियों में 3682 रन बनाए हैं और 10 शतक लगाए हैं. 

केएल राहुल ने भी अब तक 8 टेस्ट शतक लगा दिए हैं और उन्होंने 48 टेस्ट मैच खेले हैं.