Feb 29, 2024, 11:46 AM IST

ईशान-श्रेयस के अलावा BCCI ने इन खिलाड़ियों को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकाला

Kunal Kishore

बीसीसीआई ने 28 फरवरी को अपने सलाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया. 

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बोर्ड ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नहीं रखा है.

माना जा रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों को बोर्ड के आदेश का पालन नहीं करने की सजा मिली है.

ईशान-श्रेयस के अलावा कई अन्य खिलाड़ियों को भी बीसीसीआई ने अपने सलाना कॉन्ट्रैक्ट में रिटेन नहीं किया है. देखें पूरी लिस्ट.

चेतेश्वर पुजारा को बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया है. इससे पहले पुजारा B कैटेगरी में थे.

उमेश यादव भी बीसीसीआई की सलाना कॉन्ट्रैक्ट नहीं हासिल कर पाए. पिछले साल वह C कैटेगरी में थे.

शिखर धवन को भी बोर्ड के सलाना कॉन्ट्रैक्ट से हाथ धोना पड़ा. पिछले साल वह C कैटेगरी में थे. 

युजवेंद्र चहल भी कॉन्ट्रैक्ट गंवाने वाले खिलाड़ियों में हैं. पिछले साल वह C कैटेगरी में थे.

दीपक हुड्डा को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है. वह C कैटेगरी में थे.