Sep 18, 2023, 11:25 AM IST

एशिया कप 2023 में बनें 10 रिकॉर्ड

Aman Sharma

टीम इंडिया ने सिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका को फाइनल में 10 विकेट से शिकस्त देकर एशिया कप 2023 का खिताब जीता.

एशिया कप 2023 में कुछ खास रिकॉर्ड भी बने हैं, तो चलिए उन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं.

विराट कोहली ने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ 13 हजार रन पूरे किए. विराट वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने 10 हजार रन पूरे किए हैं. रोहित ने ये आंकड़ा श्रीलंका के खिलाफ छुआ था.

दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एशिया कप 2023 में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. जडेजा वनडे में 2000 रन और 200 विकेट लेने वाले ऑलराउंडर बन गए हैं. ऐसा करने वाले जडेजा दूसरे भारतीय हैं.

2023 शुभमन गिल के लिए काफी यादगार रहा है. इस युवा बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट में अपने वनडे करियर में इस साल 1000 रन पूरे कर लिए.

एशिया कप 2023 के फाइनल में सिराज की गेंदबाजी को कई दिनों तक याद रखा जाएगा. इस गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 1 ओवर में 4 बल्लेबोजों को चलता किया. साथ ही सिराज ने मैच में 6 विकेट अपने नाम किए.

एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल के बल्ले से निकले है, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 302 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे.

एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने चटकाएं हैं. पथीराना ने इस टूर्नामेंट में 11 विकेट लिए हैं.

एशिया कप 2023 का सबसे कंजूस गेंदबाज हार्दिक पंड्या रहे, जिन्होंने सिर्फ 3.84 की किफायती इकॉनमी से पूरे टूर्नामेंट में रन दिए.

एशिया कप 2023 सबसे ज्यादा छक्के मारने में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा आगे रहें, रोहित ने 2023 एशिया कप में 11 आसामनी छक्के लगाए हैं.

वहीं सबसे ज्यादा चौकों के मामले में रोहित के जोड़ीदार शुभमन गिल आगे रहे हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 35 चौके लगाए हैं.