Jul 15, 2023, 11:44 PM IST
इस साल चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम पिछले प्रदर्शन को पीछे छोड़ना चाहेगी.
1951 एशियन गेम्स में भारत के लिए सचिन नाग ने पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीता था.
तैराक सचिन नाग ने नई दिल्ली 1951 में 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा जीता और एशियाई खेलों में भारत के पहले स्वर्ण पदक विजेता बने.
उसी साल रोशन मिस्त्री एशियाई खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.
उन्होंने दिल्ली में आयोजित 1951 एशियाई खेलों में 100 मीटर स्प्रिंट में रजत पदक जीता.
तब से भारत ने एशियाई खेलों में 672 पदक जीते हैं, जिनमें 155 स्वर्ण, 201 रजत और 316 कांस्य शामिल हैं.
भारतीय ट्रैक एंड फील्ड स्टार्स ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और कुल 254 पदक जीते.