Sep 5, 2023, 04:43 PM IST

कोच द्रविड़ के नाम है ये शर्मनाक रिकॉर्ड जिसे पुजारा ने तोड़ा

DNA WEB DESK

क्रिकेट इतिहास के कई ऐसे बड़े क्रिकेटर्स हैं, जिन्होंने अपने करियर में ऐसे अजीबोगरीब रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें शायद ही कोई खिलाड़ी बनाना चाहेगा.

टेस्ट में एक ऐसा ही अनुठा रिकॉर्ड भारत के 2 दिग्गज बल्लेबाजों के नाम है, जिन्होंने रिकॉर्ड तो बनाया लेकिन 'शर्मनाक'.

ये दो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारत के टेस्ट मैच के दो सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं.

इनमें पहला नाम टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का और दूसरा है टेस्ट टीम के सबसे अहम बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का.

द्रविड़ ने जो 2008 में रिकॉर्ड बनाया था वो 10 साल तक कोई नहीं तोड़ पाया और अंत में उसे चेतेश्वर पुजारा ने ही तोड़ा.

दरअसल 2018 में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था. तब चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करने आए तो उनको अपना खाता खोलने के लिए 53 गेंदों का सामना करना पड़ा था.

जिसके बाद मैदान पर मौजूद सभी दर्शकों ने पुजारा के इस एक रन का स्वागत करते हुए खड़े होकर तालियां बजाई थी.

पुजारा से पहले क्रिकेट की दुनिया में एक रन के लिए ऐसा ही अद्भुत नजारा द्रविड़ के लिए ऑस्ट्रेलिया में 2008 में देखने को मिला था.

द्रविड़ ने ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर किया था. जहां उन्हें अपना खाता खोलने के लिए 41 गेंदों का सामना करना पड़ा था.

द्रविड़ ने जिस मैच में ये खास रिकॉर्ड बनाया था उसको आज भी हम 'मंकीगेट' टेस्ट मैच के नाम से जानते हैं.

इस मैच में राहुल द्रविड़ ने दोनों पारियों में जुझारू बल्लेबाजी की थी जिसमें पहली पारी में 160 गेंदों पर 53 रन और दूसरी पारी में 103 गेंदों पर 38 रन बनाए थे.

बता दें कि महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 164 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 52.3 की शानदार औसत से 13288 रन बनाए हैं और 36 शतक लगाए.